Tech Abhishek2.0

About us

Want to know more about me then read below 

About me and my journey

हेलो दोस्तों मैं अभिषेक मौर्य मैं यूपी के आजमगढ़ से रहने वाला हूं और मैं यूट्यूब पर 2019 से हूं | मैं पहले एक दूसरे चैनल पर काम करता था जिसका नाम Abhi tech tips था उस चैनल पर मैंने 500+ वीडियो अपलोड कर दिया था लेकिन हमें कोई रिस्पांस नहीं मिला | क्योंकि उसे समय हमें यूट्यूब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी | फिर मैंने सोचा कार्टून वीडियो बनाया जाए लेकिन कार्टून वीडियो हमें बनाना नहीं आता था फिर मैं अपने मार्केट से कार्टून वीडियो बनाने का कोर्स किया जिसमें मुझे 2 लाख से ज्यादा की खर्चा हुआ मैं किसी न किसी तरह करके पैसे दे दिए फिर मुझे कार्टून वीडियो बनाने का तरीका अच्छे से आ गया | फिर मैंने सोचा हमें यही तरीका लोगों को सीखना चाहिए फिर मैंने यह चैनल स्टार्ट किया Tech Abhishek 2.0 फिर मैं इस चैनल पर वीडियो डालना स्टार्ट किया और मेरा चैनल धीरे-धीरे वीडियो वायरल होने लगा | फिर हमें पता चल गया कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे वायरल किया जाता है | यूट्यूब पर लगभग मैं आज 4 साल से हू और मुझे अब पता चल गया कि आपके लिए कौन सा चैनल बेस्ड है जिसकी जानकारी मैं अपने चैनल पर देता हूं |

अब हम बात करते हैं यह कोर्स आपके लिए क्यों इंपॉर्टेंट है दोस्तों अगर आप अपने ऑफलाइन मार्केट से एनीमेशन का कोर्स करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा रुपए खर्च करना पड़ेगा | और उतना रुपए हर एक लोग नहीं खर्च कर सकते हैं इसीलिए मैंने आपके लिए यह कोर्स लाया | दोस्तों यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आपको एनीमेशन कोर्स सेल करते मिलेंगे | लेकिन वहां पर आपको प्रॉपर जानकारी नहीं मिलेगी क्योंकि मैंने यह कोर्स बनाने से पहले कई लोगों का कोर्स लिया था कोर्स लेने के बाद हमें यह पता चला कोई उसमें प्रॉपर एनीमेशन बनाने के बारे में नहीं सीख रहा है जैसे कार्टून के लिए आवाज अच्छी कैसे बनाएं , किसी भी कैरेक्टर की वॉकिंग ,टॉकिंग ,स्लीपिंग इत्यादि यह सब कैसे कराए और भी बहुत सारी कमी दिखी और उन कोर्सेज की प्राइस भी बहुत हाई रहती है जिसको हर एक लोग नहीं ले पाएंगे लेकिन मेरे कोर्स में ऐसी कोई भी गलती नहीं मिलेगी और मैं हमेशा लाइव में आपकी हर एक प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी दूंगा और मेरे कोर्स की प्राइस सबसे सस्ता भी रहेगी

धन्यवाद दोस्तों